Employment

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने सेलकर्मी एवं ठेका कर्मियों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर किया बैठक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: मजदूर संघर्ष संघ ने शुक्रवार देर शाम को गुवा स्थित अपने कार्यालय में सेलकर्मियों एवं ठेका कर्मियों के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक किया। यह बैठक झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे के दिशा निर्देशन में संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड ने की। इस दौरान महामंत्री अंतरयामी महाकुड ने कहा कि गुवा में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है। सेल में बहाली निकाली जाए, सेल निजीकरण की ओर जा रहा है इसे बंद किया जाए, सेल प्रबंधन द्वारा ठेका कर्मियों को बिना सूचना दिए रिटायरमेंट कर दी जा रही है। इसके लिए सेल प्रबंधन 6 माह पूर्व ही रिटायरमेंट होने वाले ठेका कर्मियों को सूचना दी जाए। गुवा सेल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली की जाए, सेल आवासों की मरम्मत की जाए, गुवा बाजार का सोंदरीकरण की जाए, स्वच्छ पानी की सप्लाई की जाए इत्यादि मांगे शामिल है। अगर सेल प्रबंधन इस पर सकारात्मक विचार नहीं करती है तो बहुत ही जल्द झारखंड मजदूर संघर्ष संघ मजदूरों के साथ प्रदर्शन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी। इस दौरान मौके पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड, कार्यकारणी अध्यक्ष प्रदीप सुरीन, किशोर सिंह, हरीश चंद्र दास, रितेश कोड़ा, अंजलि दास, बसंती देवी, पार्वती दास, नीरज गोप, संजय ठाकुर, वीरेंद्र हेस्सा, कमल मोदी सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts