प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, ‘सेंगोल’ के सामने हुए दडवंत, विपक्षियों ने किया बहिष्कार
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को नया संसद भवन समर्पित कर दिया है। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने नए संसद भवन का निर्माण करने वाले श्रमिकों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया और इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह भी सौंपे। इस दौरान विपक्ष के अनेक नेताओं ने इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। वे समारोह में शामिल नहीं हुए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व और आशा से भर गए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल बने। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए।
सेंगोल’ के सामने दंडवत हुए पीएम मोदी
उद्घाटन समारोह से पहले पीएम मोदी ने ‘सेंगोल’ को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन में लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड ‘सेंगोल’ की स्थापना की। बता दें कि नए संसद भवन में इसकी स्थापना से पहले पीएम मोदी को आदिनम (हिंदू मठों के प्रमुख) द्वारा ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ सौंपा गया था। अमृत काल के राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में ‘सेंगोल’ को संसद भवन में स्थापित किया गया है।
पीएम मोदी ने लिया आदिनम संतों का आशीर्वाद
‘सेंगोल’ की स्थापना के बाद प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विभिन्न आदिनम के संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। यह वही सेंगोल है, जिसे भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त की रात अपने आवास पर कई नेताओं की उपस्थिति में स्वीकार किया था।
नए संसद भवन का हुआ उद्घाटन
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह वैदिक रीति-रिवाजों के साथ पारंपरिक ‘पूजा’ के साथ शुरू हुआ। पूजा के दौरान पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि पूजा के बाद गणमान्य लोग नए भवन में लोकसभा के कक्ष और राज्यसभा कक्ष के परिसर का निरीक्षण करेंगे। वहीं अनेक विपक्षी दलों ने इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। वह इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए।