Law / Legal

उपायुक्त ने पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार के माध्यम से विभिन्न समस्याओं का ऑन द स्पॉट किया समाधान..

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 28मई को पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत बसाहा पंचायत के पंचायत भवन में रात्रि विश्राम करने के पश्चात अहले सुबह जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने संध्या चौपाल में आए हुए समस्याओं का निराकरण करने के अलावा जनता दरबार के दौरान विभिन्न समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया।

इसके अलावे पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें मिल रही विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही सर्वजन पेंशन योजना, राशनकार्ड योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती सारी योजना का लाभ ले रहे विभिन्न लाभुकों से बातचीत करते हुए पंचायत भवन में उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए जाँच से जुड़े मामलों का सत्यापन कराते हुए जल्द से जल्द समाधान का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। साथ ही जनता दरबार के दौरान कई लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

जनता दरबार के पश्चात उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने बसाहा पंचायत अंतर्गत मनरेगा के अलावा चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा सिंचाई कूप, नल कूप आदि का निरीक्षण करते हुए बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधा लगाने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस संदर्भ में लोगों को जानकारी देते हुए कहा गया कि इन योजनाओं के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे सकेंगे और जल एवं मृदा संरक्षण के कार्यों से गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में हीं रहेगा। इससे हम जिले के प्रत्येक गांव एवं टोला में वर्षा जल का संरक्षण कर भूजल को रिचार्ज करने में सफल हो सकेंगे। इसके तहत पंचायतवार लक्ष्य की अभिप्राप्ति हेतु इस अभियान का नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को उपायुक्त ने आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया है।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा झारखंड आंदोलनकारी सदस्य नरसिंग मुर्मू, बीस सूत्री उपाध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, मुखिया फुरकान अंसारी, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शिवाजी भगत के अलावा पालोजोरी प्रखंड के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related Posts