Politics

“बिहार: महागठबंधन ने सीट बंटवारे का ऐलान किया, राजद 26, कांग्रेस 9 और लेफ्ट 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव”

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:महागठबंधन ने बिहार में सीट बंटवारे का ऐलान किया है। पटना के राजद ऑफिस में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की गई, जिसमें राजद 26, कांग्रेस 9 और लेफ्ट 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा, भाकपा माले को तीन, सीपीआई को एक और सीपीएम को भी एक सीट मिली है। राजद के खाते में शामिल सीटें औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सिवान, शिवहर, वैशाली, हाजीपुर, सुपौल, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा (सुपौल) और गोपालगंज हैं। कांग्रेस को मिली सीटें किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और महाराजगंज हैं। भाकपा माले (लिबरेशन) को आरा, काराकाट और नालंदा की सीटें मिली हैं। इसके साथ ही, सीपीआई को बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया की सीटें मिली हैं।

Related Posts