ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम, झारखंड, ने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा से की मुलाकात, उनके क्षेत्र सहित हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए विशेष सुरक्षा और सहयोग की मांग
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: राजधानी रांची में ऑल इंडिया लॉयर्स फोरम, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला और प्रदेश महासचिव सतेंद्र प्रसाद सिंह ने हटिया पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा से मुलाकात कर उनसे उनके क्षेत्र के अधिवक्ता के लिए विशेष सुरक्षा के प्रबंध की मांग की साथ ही उनके क्षेत्र में नवनिर्मित उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के लिए विशेष सुरक्षा एवं सहयोग की मांग की। अवसर पर श्री दीपेश कुमार निराला ने कहा कि राज्य में अधिवक्ता की सुरक्षा का विशेष प्रबंध हो और सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करें । पुलिस उपाधीक्षक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।