Crime

राँची : द्वारकापुरी रोड नंबर 4 में छापेमारी कर पुलिस ने 143 बोतल अवैध शराब बरामद किया* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची पुलिस ने अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है।एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी रोड नंबर 4 में छापेमारी कर 143 बोतल अवैध शराब बरामद किया।एसएसपी चंदन सिन्हा ने सोमवार दोपहर में अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी में फास्ट फूड के दुकानों में गुपचुप तरीके से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।शराब पीकर लोग शांति व्यवस्था को भंग करते हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया और छापेमारी की।

Related Posts