Crime

झूठे बेलर के जाल में फंसे अपराधी: जमशेदपुर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर पुलिस ने फर्जी बेलर बन अपराधियों को जमानत दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम अरविंद प्रसाद सिंह (सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती निवासी) और नवीन कुमार राय (आदित्यपुर 2 रोड नंबर 11 निवासी) हैं।

 

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 54 आधार कार्ड, 17 वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड, 25 सेट आधार कार्ड एवं वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं वाहन का पॉलिसी पेपर का छाया प्रति, 57 पीस स्टांप पेपर, अलग- अलग व्यक्तियों का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 30 पीस, और दो पीस छोटा स्टेपलर समेत तीन मोबाइल बरामद किया है।

 

सोमवार को सिविल कोर्ट गेट नंबर 3 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया था, जिनमें से एक थे अरविंद प्रसाद सिंह और दूसरा नवीन कुमार राय।

Related Posts