चित्रकूट में भीषण सड़क दुर्घटना 5 की मौत, 3 की हालत नाजुक*
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी :चित्रकूट में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है ,तो वही 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है, मृतकों में तीन लोगों की शिनाख्त हो गई है तो वहीं दो की पहचान के लिए पुलिस जुट गई है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग अमानपुर के पास की है, जहां पर एक तेज रफ्तार डंफर और ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई है, जिसमें ऑटो सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वही 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हे इलाज के लिए प्रयागराज रिफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि ऑटो में चालक समेत कुल 8 लोग सवार थे।मृतको में 3 की शिनाख्त हो गई है वहीं अभी 2 की पहचान नहीं हो सकी है।3 मृतकों में 2 कन्नौज के ,तो वहीं एक हमीरपुर का हैं वही दो की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है। जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। वहीं तीनों घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज भेज दिया गया है।