Politics

दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाया गया “Saksham-ECI” एप, भारतीय निर्वाचन आयोग की नई पहल**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा को बढ़ावा देते हुए, भारतीय निर्वाचन आयोग ने “Saksham-ECI” एप को लॉन्च किया है। यह एप दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे चुनाव संबंधी सहायता लेने और मतदान की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए बनाया गया है।

सक्षम-ECI एप के माध्यम से पंजीकरण, मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा, अनुरोध, सुधार, प्रमाणीकरण, व्हील चेयर, सहायता, बूथ लोकेटर, अपने उम्मीदवारों को जानें, शिकायतें दर्ज करना जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप स्क्रीन रीडर, टेक्स्ट टू स्पीच सेवा, दृश्यता संवर्धन, रंग समायोजन जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस एप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store या Apple Store पर जाकर उपलब्ध स्टेप्स का पालन किया जा सकता है।

Related Posts