Regional

बाहरी लोगों को गुवा सेल खदान में जॉइनिंग देने का विरोध को ले चक्का होगा जाम:- राजेश कोड़ा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा सेल खदान में दूसरे राज्यों से आए 18 लोगों को गुवा सेल खदान में जॉइनिंग व भविष्य में बाहरी लोगों के पदस्थापना का सप्लाई मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश कोड़ा ने विरोध जताया है।
राजेश कोड़ा ने व्यान जारी किया है कि उक्त मसले को ले संयुक्त के साथ सेल गुवा का उत्पादन ठप्प किया जाएगा । सप्लाई मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश कोड़ा ने आगे कहा है कि सेल की बहाली में यहां के स्थानीय को सेल प्रबंधन को लेना होगा। संयुक्त यूनियनों जिसमें झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सीटू, सारंडा मजदूर यूनियन व अन्य के वर्कर्स भी उनके साथ लोगों ने बाहरी दूसरे राज्यों से आए 18 लोगों को सेल प्रबंधन द्वारा जॉइनिंग का विरोध कर रहे है ।सप्लाई मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश कोड़ा ने यहां के स्थानीयों को नौकरी देने की मांग प्रबंधन से की है।

Related Posts