Regional

एसोसिएशन 6 अप्रैल से करेगा अनिश्चितकालीन चक्का जाम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन की आपात बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में बड़ाजामदा में आज 3 अप्रैल बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स लिमिटेड खदान में लोकल ट्रांसपोर्टिंग कार्य में चलने वाली 15 साल पुरानी हाइवा एवं डंपर को कंपनी प्रबंधन द्वारा हटाने का नोटिस मिलने पर वाहन मालिकों ने भारी नाराजगी व विरोध जताया। बैठक में सर्वसम्मति से इसे गैरकानूनी बताते हुए इस कार्रवाई का विरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस आदेश के विरोध में कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर को आज ही ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई है। साथ ही 6 अप्रैल शनिवार से सभी गाड़ी मालिकों ने अपनी स्वेक्षा से अपनी अपनी गाड़ियों को बंद कर खड़ा कर दिया जाएगा। अरविन्द चौरसिया ने कहा कि जब सरकार का परिवहन विभाग पुराने वाहन की जांच कर री-रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, परमिट, रोड टैक्स आदि सब करके दे रही है तो टाटा स्टील उस वाहन को चलाने से रोकने वाला कौन है। टाटा स्टील सरकार तो नहीं है न। सरकार हमें ऐसे वाहन चलाने की अनुमति नहीं दे तथा इससे संबंधित पैसा नहीं ले तो हम स्वतः नहीं चलाएंगे। बैठक में उपस्थित लोगों में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया, सचिव मनोज कुमार साहू, सह सचिव रूपा खान, प्रेम बल्लभ अवस्थी, चितरंजन प्रधान, रामानुज सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद सरफराज, हरि उपाध्याय, भगवान चौधरी, विनोद तिवारी, संजय, राजेश कुमार, मिर्जा फिरोज बेग, देव मुनि पाठक, नीरज राय, देवेंद्र कुमार, रीम बहादुर, मोहम्मद अकबर, केसु राय, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह,अशोक सिन्हा, अर्जुन यादव, रोहित चौधरी, मनोज गुप्ता, अजमत अली, अरुण जयसवाल, खगेश्वर बेहरा, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद नसीम, अशोक महतो, राजू देव, पंकज राय, गौरव दत्ता, मुन्ना मलिक, अभय राय, छोटू गोप, अजय साहू, प्रमोद साहू आदि एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

Related Posts