Crime

पटमदा के चुड़बुड़ा पहाड़ में मिले शव की हुई पहचान**

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा के चुड़बुड़ा पहाड़ क्षेत्र में मिले शव की पहचान पशु चिकित्सक के रुप में गई है।मृतक की पत्नी बासंती सिंह ने उनकी पहचान की है।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कुंचिया गांव की रहने वाली बासंती सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पति, जिनका नाम शक्तिपद सिंह था, अपने पेशे के तौर पर पशु चिकित्सक थे। वे चुड़बुड़ा पहाड़ क्षेत्र के अलावा कई गांवों में घूम-घूम कर पशुओं की चिकित्सा करते थे।

बासंती सिंह ने बताया कि 23 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे उनके पति उनसे 200 रुपये लेकर क्षेत्र में जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हुआ और वह लापता हो गए।

 

बासंती सिंह ने इस मामले में पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है और हत्या की प्राथमिकता दर्ज की गई है।

Related Posts