Crime

मनप्रीत हत्याकांड का मुख्य आरोपी पूरन चौधरी पुलिस के हत्थे, रंगदारी समेत दर्जनों मामले में चल रहा था फरार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सिदगोड़ा में हुए मनप्रीत सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया है | मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूरन चौधरी की गिरफ्तारी एमजीएम थाना क्षेत्र से हुई है | उसके पास से पुलिस ने एक हथियार बरामद किया है |

पूरन की निशानदेही पर पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से पूरन की बहन सुमित्रा के घर छापेमारी कर दो हथियार बरामद किया है |

दो मामलों में चल रहा था फरार
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूरन चौधरी के खिलाफ जिले के थानों में 11 मामले दर्ज है | जिसमे सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बगान एरिया निवासी मनप्रीत सिंह हत्याकांड और एमजीएम थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने के आरोप में वह फरार चल रहा था |

पुलिस पूरण के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Posts