Education

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा मे बच्चों की नए सत्र 2025 की पढ़ाई, हवन कर प्रारम्भ किया गया हवन करने से नई ऊर्जा के साथ संस्कार का संचार होता है – – प्राचार्या उषा राय

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा मे हवन कर बच्चो की नए 2024-25 सत्र की कक्षाओं को प्रारम्भ किया गया। प्राचार्या उषा राय ने बच्चो का हवन कार्यक्रम में शिक्षा प्रद बना कक्षा ले जीवन में उच्च पथ पर अग्रसर होने के लिए सारगर्भित संदेश दिए। बच्चों को अध्ययन की सही विधि के साथ-साथ समय के सदुपयोग के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बच्चो को आईएस,आईपीएस व देश का सच्चा प्रहरी बन देश की रक्षा का संदेश दिया l उन्होने बच्चो को श्रवण शक्ति बढ़ाने के लिए प्रेरित कर कक्षा में पूरे ध्यान से पढ़ने के साथ साथ शिक्षको के पढ़ाए गए बातो को सुनने के लिए दिशा निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि डी ए वी गुवा के हर बच्चों को तराशा जाएगा तथा उसमे हीरे जैसी चमक लायी जाएगी ।

साथ ही प्राचार्या उषा राय ने
शिक्षको को हर विद्यार्थियों पर ध्यान रख उनके जीवन को शिक्षा की ओर अग्रसर कर एक टर्निग प्वॉइंट के रुप पथ प्रदर्शक बनने को कहा।उन्होंने बच्चों को बताया कि पुराने जमाने में ऋषि मुनियों के द्वारा हवन की जाती थी।

हवन करने से नई ऊर्जा के साथ संस्कार का संचार होता है।

उक्त हवन कार्यक्रम धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर के द्वारा कराई गई l सच्चाई यह रही कि बच्चों के आगमन से पूरा स्कूल परिवेश बच्चों के माहौल में चहचहा उठा ।

Related Posts