भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा का चाईबासा शहर में चला जनसंपर्क अभियान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा चाईबासा शहर के मोची साई,भुइयांटोली,नीमडीह,न्यू कोलोनी नीमडीह में जनसंपर्क कर जनता को हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शुभकामना दे व प्रणाम कर आर्शीवाद मांगा।
हर जगह ताशे बाजे के साथ लोंगों पुष्प माला पहनाकर काफी उल्लास से उनका स्वागत किया।गीता कोड़ा ने नागरिकों से कहा कि आप सबों ने विगत 10 वर्षों से मोदीजी के ऊपर विश्वास कर भारतीय जनता पार्टी के कमल फूल निशान में अपना वोट दिया है ।
जिसके लिए मोदीजी ने आपको प्रणाम कहा है,उन्होंने मोदीजी के गरीब कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया,साथ ही कहा कि जन जन का भला चाहनेवाले नरेंद्र मोदीजी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए, आपसबों से कमल फूल निशान में फिर से वोट देने की प्रार्थना व अपील करने आई हूं।
नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री की अगुवाई में प्रत्याशी गीता कोड़ा के साथ पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा,जिला अध्य्क्ष संजू पांडे,महिला संपर्क कोल्हान प्रभारी रीता मिश्रा,नगरपालिका पूर्व चेयरपर्सन नीला नाग,नगर महामंत्री शैलेश कुमार,नगर मंत्री शैलेश बाजपेयी,नगर मंत्री अमित सिंह,
जिला मंत्री सन्नी पासवान,जिला महामंत्री प्रताप कटियार महतो,पूर्व नगर अध्य्क्ष नवीन गुप्ता,अमित जायसवाल,पंकज सिंह,त्रिशानु राय,रामावतार राम रवि,कामेश्वर विश्वकर्मा,मुकेश कुमार,मणिकांत पोद्दार,अस्वनी खलखो,बंटी भुइँया,धन्नो देवी,अनूप प्रसाद,पिंटू ठाकुर,संतोष ठाकुर,शिवकुमार राम,नीरज गुप्ता,रवि विश्वकर्मा,राजू पोद्दार,दीपू पोद्दार,नीरज गुप्ता के साथ अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता थे।