Crime

बिजली पोल पर लटका मिला युवक का शव

बिजली पोल पर लटका मिला युवक का शव
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज में 22 वर्षीय विक्की रजक का शव बिजली के पोल से लटका मिला है। वह धीराजगंज का रहने वाला था।

विक्की रजक का शव मंगलवार की सुबह धीराजगंज स्थित उसके मकान के बगल में एक बिजली के पोल से लटका मिला। परिजनों के अनुसार विक्की का दो दिन पहले उसकी फुआ के लड़कों के साथ झगड़ा हुआ था।उसके फुफेरे भाइयों ने विक्की को मारने की धमकी दी थी। उसने डईमंपल लांबा से प्रेम विवाह किया था और मजदूरी करता था। परिजनों ने मृतक के फुआ के लड़कों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। वहीं विक्की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Posts