रामनवमी पर्व की शोभा यात्रा को लेकर गुवा थाना में नोटिस जारी कर कमेटी के साथ की बैठक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आगामी 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर रामनवमी अखाड़ा कमेटी के लोगों को गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने नोटिस भेज बैठक किया गया। बैठक के दौरान सभी रामनवमी अखाड़ा कमेटी के लोगों को सख्त निर्देश देते हुए नोटिस जारी कर कहा कि रामनवमी जुलूस में प्रयोग होने वाले डीजे में भड़काऊ गाने, नारेबाजी या वैसे शब्द का प्रयोग नहीं करना है।
जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो।
जुलूस भीड़ के द्वारा आगजनी, बालबा अन्य प्रकार की लोकशांति भंग करना, सार्वजनिक मार्गों को अवरुद्ध करना अथवा अन्य विधि विरुद्ध
अपराधित कृत किया जाता है तो भारतीय दंड संहिता के द्वारा कानूनी कारवाई की जा सकती है।