Regional

भीम राव अम्बेडकर जयंती एवं माता मंगला देवी के प्रसाद स्वरूप गुवा मे शरबत का वितरण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में भाजपाएससी मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह जमशेदपुर महानगर प्रभारी किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती गुवा बाजार में मना कर नवयुवकों ने समस्त देशवासियों एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई दी।


इस अवसर पर गुवा बाजार मे दर्जनों नवयुवको ने शरबत का वितरण किया ।

साथ ही साथ माता मंगला देवी के प्रसाद स्वरूप आने जाने वाले लोगों को शर्बत पिला कृतार्थ और

धन्य किया।मौके पर दर्जनों गुवा क्षेत्र के नवयुवकों की टोली गुवा राम नगर राम मंदिर के समक्ष देखे गए ।

Related Posts