मलेरिया व वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु-मेघाहातुबुरु, गुवा एवं सारंडा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया व वायरल बुखार का अचानक प्रकोप बढ़ने से सेल अस्पताल समेत दवा दुकानों में मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है ।
मरीजों को ठंड के साथ तेज बुखार आ रही है ।पारासेटामोल जैसी दवा भी असर नहीं कर रहा है ।
दवा का प्रभाव के कारण एक-दो घंटा बुखार सामान्य रहता है लेकिन उसके बाद पुनः शरीर का तापमान 102-103 डिग्री तक पहुंच जा रहा है ।कई मरीजों को तो एक-एक सप्ताह तक बुखार रह रहा है ।14 अप्रैल के बाद से सेल अस्पताल में ऐसे मरीज काफी तादाद में आ रहे हैं ।
दूसरी तरफ शहर में मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ने लगा है जो परेशानी का कारण बना हुआ है । शहर के तमाम दवा दुकानों पर भी बुखार से ग्रसित मरीजों की तादाद बढ़ रही है ।