सीएनसीएस अकादमी इण्टर कॉलेज का कॉमर्स में 97% आर्ट्स में 100% रहा रिजल्ट
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:(जैक )झारखंड एकेडेमिक कौंसिल रांची द्वारा आज दिनांक 30.05.2023 को 12 वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट बोर्ड ने जारी किया है । इसमे सी एन सी एस अकादमी इण्टर कॉलेज का रिजल्ट कॉमर्स में 97% आर्ट्स में 100% रहा । कॉलेज के कॉमर्स की छात्रा अनिशा कुमारी ने 71.5 % के साथ कॉलेज टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर आयुष सिन्हा ने 71 % तीसरे स्थान पर यश कुमार ने 64.5% अंक लाकर कॉलेज का मान बढ़ाया । ऑट्स में कॉलेज टॉपर शिवानी कुमारी ने 76.5% दूसरे बिक्रम सोरेन ने 72.5% तीसरे स्थान पर मंगल बसेरा 66.5% के साथ सफलता पाई है ।सभी छात्र छात्रों को स्कूल प्रबंधन की ओर से भविष्य की सुभकामनाए।