Regional

चैत नवरात्रि पर वन देवी मंदिर में नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन कर कराया गया भोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा से मनोहरपुर जाने वाले रास्ते मां दुर्गा वन देवी मंदिर में नवरात्रि पर नौ कन्याओं का किया गया पूजन।

इस दौरान मां दुर्गा वन देवी पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा नवरात्रि विशेष पर मंदिर में पूजा अर्चना कर नौ कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया तथा उन्हें श्री श्री मां दुर्गा के नौ रूपों में की गई पूजा अर्चना।

पूजन के बाद कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। उसके बाद महा भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा वन देवी मंदिर में आकर भोग ग्रहण किया।

इस मौके पर मां दुर्गा वन देवी मंदिर कमेटी की ओर से साधु चरण सिद्दु,गंगा सिद्दु, झरनी दास, संकीर्तन बोसा, विभिषण बोसा, रमेश यादव, सीता सिद्दु, मनोज कुमार प्रसाद, विजय साहू सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts