16 साल बाद फायरिंग के मामले में पूर्व जज पर आया फैसला, गैंगस्टर अखिलेश सिंह बरी”

न्यूज़ लहर संवाददाता
“झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में जज आरपी रवि पर हुए हमले के मामले में गैंगस्टार अखिलेश सिंह और अन्य को पुलिस ने निर्दोष ठहराया था”मामले की सुनवाई 16 वर्षो तक चला।अब”जज आरपी रवि पर हुए हमले में अखिलेश सिंह को साक्ष्य के आभाव में बरी किया गया”
“मामले में अब अन्य आरोपी मनोरंजन सिंह लल्लू, बंटी जायसवाल और रितेश राय के खिलाफ मुकदमा चल रहा है”
“20 मार्च 2008 को हुई हमले में पूर्व जज के घायल होने के बाद
अखिलेश समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था”