सड़क दुघर्टना में दो नर्तकी सहित तीन जख्मी,एक नर्तकी की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार :औरंगाबाद में बुधवार की देर रात नर्तकियों से भरी तेज रफ्तार ऑटो पेड़ से टकरा गई। इस दौरान एक नर्तकी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक समेत तीन नर्तकी जख्मी हो गए। घटना फेसर थाना क्षेत्र के उनथू के समीप की है। मृतका 22 वर्षीय रेशमा खातुन नगर थाना क्षेत्र के गंज मोहल्ले की रहने वाली थी। जबकि जख्मियों में गंज मोहल्ला निवासी कलावती कुमारी, आरती कुमारी और शैलेन्द्र पासवान शामिल है। घटना के बाद जख्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज किया गया।
जानकारी के अनुसार शादी समारोह में सभी नर्तकी ऑटो से डांस करने गोह प्रखंड के किसी गांव में जा रही थी। जैसे ही ऑटो फेसर थाना क्षेत्र के उनथू समीप पहुंची कि तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद मौके से चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। पेड़ से ऑटो की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना फेसर पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही फेसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से मृतका के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।