Politics

अमन चैन और शांति के लिए सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाया जाना नितांत आवश्यक है -प्रेमनाथ गुप्ता

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा से शराब का सेवन व अड्डेबाजी को खत्म के लिए कार्यवाही करने के लिए किरीबुरू, गुवा, बड़ाजामदा एवं छोटानगरा थाना क्षेत्र के लोगों ने अपील की हैं ।

 

एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने बीते दिनों कहा था कि हमें बताने की जरुरत नहीं, क्षेत्र में पनप रहे शराब की समस्या से लोगों को पूरी तरह से मुक्त कर दिया जायेगा। वरहाल क्षेत्र मे शराब का सेवन व अड्डाबाजी करने वाले खुलकर सेवन करते देखे जा रहे हैं।

किरीबुरु मेन मार्केट से लेकर प्रोस्पेक्टिंग व गुवा रेलवे स्टेशन क्षेत्र व अन्य कुछ चुनिंदा स्थानों पर सुबह से देर शाम तक अड्डा बाजी कर शराब का सेवन निरंतर नवयुवकों द्वारा जारी है। ऐसे स्थानों से सभ्य लोगों व महिलाओं का गुजरना मुश्किल हो जाता है। दुकानदार परेशान रहते हैं । ऐसे माहौल की वजह से ग्राहक उनके दुकानों में आने से कतराते हैं।

लोगों ने एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के निगरानी में आने वाले पुलिसिया थाना क्षेत्र में उक्त समस्या के समाधान हेतु ठोस कदम उठाने की अपील की है। झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिम सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ गुप्ता ने जनहित में कार्यवाही की अपील की है ।

इस संदर्भ में झामुमों वरीय नेता श्री प्रेमनाथ गुप्ता ने बताया कि अनियंत्रित रूप से क्षेत्र में बढ़ते हुए शराब के सेवन के कारण असमय दुर्घटनाएं घटने की स्थिति बनी हुई है ।क्षेत्र में अमन चैन और शांति के लिए सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाया जाना नितांत आवश्यक है ।वर्तमान समय में लोक सभा संसदीय चुनाव की स्थिति में बेहिचक नवयुवक शराब पीकर समाज में अशांति फैलाने की स्थिति उत्पन्न करते हुए देखे जा रहे हैं ।अतः पुलिसिया नकेल कसे जाने की जरूरत है ।

Related Posts