जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने 3 अपराधियों को जिला बदर, 9 अपराधियों को थाना में दैनिक उपस्थिति का दिया आदेश
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में लोकसभा चुनाव को भयमुक्त एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा 3 अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश दिया गया है। जिला बदर अपराधियों को दिनांक: – 27.04.2024 से अगले तीन माह अर्थात दिनांक: – 26.07.2024 तक की अवधि के लिए इस जिले से निष्कासित करने का आदेश दिया गया है।
साथ ही झारखण्ड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 ( अंगीकृत) की धारा 7 ( 1 ) (b) के तहत उन्हें आदेश दिया गया है कि वे रू0 -25,000.00 का बंधपत्र (with two surety) दिनांक: – 26.04.2024 तक दाखिल करेंगे कि वे दिनांक: – 27.04.2024 से अगले तीन माह अर्थात दिनांकः – 26.07.2024 तक पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रवेश नहीं करेंगे। उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध झारखण्ड अपराध नियंत्रण 2002 तहत कार्रवाई की जाएगी ।
जिला बदर अपराधी के नाम एवं पता निम्नवत हैं-
1. अपराधकर्मी रविदास पे० स्व० जनार्दन दास सा०-निर्मल नगर, थाना- सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
2. अपराधकर्मी अंशु चौहान उर्फ आयुष चौहान, पे० – स्व0 राजकुमार सिंह, पता – म0नं0 – 184, लाईन नं0-04, भुईंयाडीह, थाना- सीतारामडेरा, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
3. अपराधकर्मी मोहित सिंह, पे-प्रशांत सागर सिंह, पता – शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4, थाना -कदमा, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
————————–
थाना में दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले 9 अपराधकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे दिनांक 27.04.2024 से 26.07.2024 तक प्रतिदिन आदेशित थाना के कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। साथ ही झारखंड अपराध नियंत्रण, 2002 ( अंगीकृत) अधिनियम की धारा – 7 ( 1 ) (b) के तहत् उन्हें आदेश दिया गया है कि वे 10,000.00 (दस हजार) मात्र का बंधपत्र ( With two Surety) दिनांक 26.04.2024 तक दाखिल करेंगे । वे समाज में Good behaviour बनाए रखेंगे। उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम, 2002 ( अंगीकृत) धारा -7 (2) (b) के तहत कार्रवाई की जायेगी ।
1. अपराधकर्मी विशाल दत्ता, पे- कल्लू दत्ता, सा० – म० नं० 204, रूपनगर, दोमुहानी, थाना- सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (सोनारी थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
2. अपराधकर्मी विकाश गुप्ता उर्फ काना विकाश, पिता – राजबली साव, पता – शिव मंदिर लाईन, थाना- ओलिडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
3. अपराधकर्मी मो० शहनवाज उर्फ शाहरूख खान, पिता स्व० मो० निजाम, पता हो० नं० 275 कुंवर सिंह रोड, थाना-ओलिडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
4. अपराधकर्मी लालटू महतो, पिता-गुरूचरण महतो, सा०-निर्मल नगर, दोमुहानी, थाना-सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
5. अपराधकर्मी मो० कलाम, पिता स्व. मो० युनूस, सा०-म० नं० 130, खुंटाडीह, थाना- सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
6. अपराधकर्मी संतोष गोप उर्फ बाबला, पिता-बुद्धदेव गोप, सा०-निर्मल नगर, दोमुहानी, थाना-सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
7. अपराधकर्मी गोरांगो दास, पिता – प्रफुल्लो दास, सा० – म० नं० 1476, निर्मल नगर, जलिया बस्ती, नियर हरि मंदिर, थाना- सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
8. अपराधकर्मी राहुल लोहार उर्फ लुलु, पिता – भास्कर लोहार, पता-म०सं० 22 पोस्ट-लुआबासा, पोस्ट-लुआबासा, डांगरकुली, सरकारी स्कूल रोड़, हुरलुंग, थाना-बिरसानगर, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
9. अपराधकर्मी सिंटु सिंह, पिता-राज कुमार सिंह, पता – सुभाष कॉलोनी, थाना-ओलीडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)