न्यू कॉलोनी मे गैरेज के उपर गिरा गूलर का पेड़, बाल बाल बच्चे घर के लोग
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के कल्याण नगर में स्वर्गीय दिनेश करुवा के घर के बगल में बने गैरेज के ऊपर बड़ा सा गूलर का पेड़ गिर जाने से गैरेज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस दुर्घटना में घर के लोग बाल बाल बच गए। यह दुर्घटना मंगलवार सुबह 7:30 की है।
अचानक से तेज हवा चलने के दौरान उसके घर के आंगन में लगा बड़ा सा गूलर का पेड़ टीना सेड से बना गैरेज के ऊपर गिर पड़ा।
गैरेज के अंदर रखा चार चक्का वाहन बाल बाल बच गया।
साथ ही बिजली के तार भी टुट गया,जिससे कल्याण नगर में सुबह से बिजली बाधित है।