सेल गुवा माइंस का निरीक्षण आने वाले समय में सेल गुवा का भविष्य स्वर्णिम होगा – -एस एस बेहरा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल गुवा माइंस का निरीक्षण डीजीएमएस रांची के द्वारा किया गया ।आयोजित कार्यक्रम में डीजीएम एस राँची के एस एस बेहरा के द्वारा सेल गुवा माइंस क्रे विभिन्न क्षेत्रो की मुआयना किया गया ।उत्पादन क्षेत्र में होने वाले अयस्क एवं लंप उत्पादन की प्रक्रिया एवं खान सुरक्षा संबंधी किए गए उपलब्धियां की निगरानी व देख रेख की गई । सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर की अगुवाई में टीम के द्वारा माइंस निरीक्षण की गई ।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में सेल के दर्जनों पदाधिकारी में महाप्रबंधक एसपी दास,महाप्रबंधक सीबी कुमार , महाप्रबंधक आरके सिन्हा, उप महाप्रबंधक निरंजन चौधरी, उपमहाप्रबंधक मिलन नंदी व अन्य कई शामिल दिखे ।
राँची डायरेक्टर ऑफ़ माइन्स एस एस बेहरा ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि सेल गुवा मे अति आधुनिक उपकरणों के द्वारा लौह अयस्क की उत्पादन एवं परिचालन की जाती है ।
मौके पर सेल पदाधिकारी एवं सेल कर्मियों को बेहतर उत्पादन एवं एक्सीडेंट फ्री उत्पादन के दिशा निर्देश दिए । बताया जाता है कि सेल की लौह अयस्क खदान स्टील प्लांट की रीढ़ होती है।
स्टील बनाने में इसका अहम् योगदान होता है। सेल गुवा लौह अयस्क खान के विस्तार की पूरी संभावनाए हैं एवं आनेवाले समय में सेल गुवा का भविष्य स्वर्णिम होगा।