Regional

समाजसेवी अजीत सिंह एवं शंभु हाजरा ने पानी सप्लाई की नया मोटर लगा लोगों की बुझाईं प्यास पीने का पानी, जीवनदाई वरदान साबित हो रही है – -अजीत कुमार सिंह

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा के भट्टीसाई में किसी निजी कंपनी के द्वारा लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी टंकी लगाया गया था। परंतु पिछले तीन महीने से युक्त पानी टंकी का मोटर जल जाने से वहां रहने वाले लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय जन प्रतिनिधियों से की गई।

उसके बावजूद भी 3 माह बीत जाने पर नया मोटर नहीं बदला गया था। लोगों को पानी के लिए बाजारों से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा था।


जब इसकी सूचना बड़ाजामदा के समाजसेवी अजीत कुमार सिंह एवं शंभू हाजरा को मिलते ही बड़ाजामदा भट्टीसाई पहुंच लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए तुरंत ही नया मोटर लगाया गया। समाजसेवी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बड़ाजामदा क्षेत्र में गर्मी का भीषण प्रकोप देखा जा रहा है ।गर्मी के कारण लोगों में जल की जरूरत समझी जा रही है एवं पीने का पानी ही उनके लिए जीवनदाई वरदान साबित हो रही है ।


इस स्थिति में उन्होंने जिला प्रशासन से जल की समस्या को दूर करने के लिएस्थाई समाधान की मांग की है ।

मोटर लगने से बड़ाजामदा क्षेत्र के लोगों ने समाजसेवी अजीत कुमार सिंह एवं शंभू हाजरा का आभार व्यक्त करते हुए काफी हर्ष जताया और उन्हें धन्यवाद दिया।

Related Posts