ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता ———————————————– डी० ए० वी० चाईबासा ने उच्च विद्यालय महुलडीहा को हराया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में उद्योगपति सह समाजसेवी पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 13वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने उच्च विद्यालय महुलडीहा को पाँच विकेट से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरु किया। आज की जीत के साथ ही डी ए वी चाईबासा के कुल चार अंक हो गए हैं।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस उच्च विद्यालय महुलडीहा के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महुलडीहा की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 75 रन बनाए। पियुष महतो ने दो चौकों की सहायता से 27 रन तथा विजय प्रधान ने दो चौकों की मदद से 19 रन बनाए। डी० ए० वी० चाईबासा की ओर से गेंदबाजी करते हुए हितेश वैद्य ने 12 रन देकर दो विकेट तथा प्रियांशु कुमार ने 22 रन देकर दो खिलाड़ियों को चलता किया।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल की टीम ने 13.2 ओवर में 79 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया हलांकि इस प्रयास में उनके पाँच बल्लेबाज पैविलियन लौट गए। डी० ए० वी० चाईबासा की ओर से शौर्य वीर ने चार चौकों की मदद से 18 नाबाद रन, हितेश वैद्य ने चार चौकों की सहायता से 17 रन तथा यश यादव ने एक छक्का की मदद से 13 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उच्च विद्यालय महुलडीहा की ओर से आशीष लोहरा ने 34 रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया। हरभजन कालिन्दी एवं अभिनव महतो को एक-एक सफलता हाथ लगी।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएसन के सचिव दिलीप बनर्जी ने मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले सुरजमल जैन डी० ए० वी० पब्लिक स्कूल चाईबासा के हितेश वैद्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह, गुरमीत सिंह, मैच के दोनों अंपायर क्रमशः तेजनाथ लकड़ा एवं सुजीत रॉय तथा स्कोरर उपेंद्र चौरसिया आदि उपस्थित थे।
ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कल प्रातः सात बजे से पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा का मुकाबला पी० एम० श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर से होगा।