Regional

30वां एमईएमसी के फाइनल में मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन को 3, किरीबुरू को 4 तथा गुवा को 5 अवार्ड मिले           

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड :इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस (रांची रीजन) के तत्वावधान में तथा इस्टर्न रीजन, कोलकाता (आईबीएम) के कन्ट्रोलर ऑफ माइंस शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रांची के आरडीसीआईएस सभागार में आयोजित 30वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह (2022-23) का आयोजन किया गया।

इसमें सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने तीन, किरीबुरु प्रबंधन ने चार एवं गुवा प्रबंधन ने पांच पुरस्कार प्राप्त किया।

मेघाहातुबुरु को प्राप्त पुरस्कारों में वनरोपण एवं पर्यावरण निगरानी में प्रथम पुरस्कार तथा समग्र प्रदर्शन में द्वितीय पुरस्कार शामिल है। गुवा प्रबंधन को प्रचार और प्रसार में प्रथम, खनिज संरक्षण एवं खनिज लाभकारीकरण में द्वितीय, ओवरऑल में तृतीय तथा टोपेलोरे लीज में भागीदारी पुरस्कार मिला। किरीबुरु खदान प्रबंधन को पुनर्ग्रहण एवं पुनर्वास में प्रथम पुरस्कार, सतत विकास, पर्यावरण निगरानी एवं स्टॉल में द्वितीय पुरस्कार मिला।

 

इस कार्यक्रम में किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक राम सिंह, मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक एस के सिंह, अवधेश कुमार, संदीप भारद्वाज, प्रवीण कुमार, डा0 मनोज कुमार, निशांत, ममता मुर्मू, रिषभ कुमार आदि सेल अधिकारी मौजूद थे।

Related Posts