Regional

लोकसभा में शहरवासियों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील, गुड्डू हैदर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में ऑल इंडिया लॉयर्स कौंसिल झारखंड के प्रदेश सचिव सह अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने लोक सभा का हो रहे आम चुनाव में देशवासियों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है। कहा कि वोट देना और सही प्रत्याशी चुनकर सरकार बनवाना हमारा सामाजिक अधिकार है जो हमें 05 साल में सिर्फ एकबार मिलता है।हर 05 वर्ष बाद समय हमें यह अवसर देता है कि हम अपने द्वारा की गई कम से कम उन गलतियों को तो सुधारें जिन के कारण हमारी खुद की स्थिति बद से बदतर होती चली जाती है।हमें अपने अच्छे भविष्य के लिये एवं लोकतंत्र के मज़बूती के लिये वोट में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये।हमें 05 साल बाद एकबार फिर अच्छी सरकार चुनने का मौका मिल रहा है।

वोट का अधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है।हमें एक मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिये वोट करना चाहिये।हमें बिना लालच,बिना भय के, रंगभेद एवं जाती धर्म से ऊपर उठकर, साम्प्रदायिक सद्भाव के लिये, राष्ट्र निर्माण के लिए और अनेकता में एकता के लिये इस राष्ट्रीय पर्व में भाग लेना चाहिए।जो यह सोचते हैं कि हमारे एक वोट से क्या होगा ये उनकी भूल है क्योंकी अगर ऐसा ही करोड़ो लोग सोचेंगे तो एक तानाशाह सरकार का निर्माण होगा।जो लोकतंत्र को खत्म करेगा।

हमें अपने पराये का भेद नही करके,इस जाति या उस जाती का भेद नहीं करके,इस धर्म या उस धर्म का भेद नहीं करके,इस तरह के छोटे छोटे स्वार्थों को नहीं साधते हुए,हमें केवल और केवल हम सभी के हितों का बराबर ख्याल रखते हुए देश हित में मतदान करना चाहिए।

Related Posts