भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करमपदा का नवनिर्मित जलमीनार, जाँच की जानी चाहिए -वीरसिंह मुण्डा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सारंडा के करमपदा गांव में हर घर, जल, नल योजना का कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हुआ दिख रहा है।
इस गांव में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से 10 स्थानों पर अलग-अलग डीप बोरिंग एवं जलमीनार बनाकर तमाम लोगों के घरों में पानी पहुंचाने का कार्य प्रारम्भ हुआ था । इससे ग्रामीणों में भारी हर्ष था ।लेकिन गांव का सबसे बड़ा आठ हजार लीटर पानी क्षमता वाला जलमीनार का आरसीसी टंकी में पानी चढ़ाकर ट्रायल लिया गया तो इस टंकी से पानी लीकेज की समस्या आ गई ।इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है । महासचिव
झारखण्ड माइंस मजदूर यूनियन किरीबुरू -मेघाहातुबुरु सह समाजसेवी वीरसिंह मुण्डा के अनुसार सरकार तो पैसा खर्च कर रही है लेकिन ठेकेदार व अधिकारी मिलकर इस पैसा का बंदरबांट कर भारी भ्रष्टाचार से कार्य कर रहे हैं । जिससे तमाम योजनाएं सारंडा में फेल हो रही है और इसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है ।फेल होती ऐसी योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती तथा पूरा पैसा की निकासी हो जाती है । सरकार इस मामले को गंभीरता से ले अन्यथा हम ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर हैं अन्यथा ग्रामीण आन्दोलन को बाध्य होगे ।
समाजसेवी वीरसिंह मुण्डा के इसकी जांच अभिलंब जिला प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार की जानी चाहिए ।उन्होंने त्वरित कार्यवाही हेतु जनहित में मांग की है ।