लिपुंगा गांव के मजदूरों से ठेकेदार ने कराया काम, मजदूरों को वेतन दिए बिना हुआ फरार तमाम योजनाओं में ठेकेदार द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है -भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द पाठक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा थाना अन्तर्गत लिपुंगा गांव के 12 मजदूरों का पैसा बीएसएनएल कंपनी का मोबाईल टावर लगाने वाला धनबाद का ठेकेदार द्वारा अब तक नहीं दिये जाने से मजदूरों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
मजदूर दिवस के दिन गांव के सामाजिक कार्यकर्ता दारा सिंह चाम्पिया के नेतृत्व में गांव के पीड़ित मजदूर सुखलाल चाम्पिया, जिंगरन चाम्पिया, गुरा चाम्पिया, बाबूलाल चाम्पिया, गुरा जेराई, कोलाय चाम्पिया, मोतरा चाम्पिया, मागेया चाम्पिया, रंजीत चाम्पिया, बुधराम चाम्पिया, बांगरा चाम्पिया एवं संजय चाम्पिया ने इसके खिलाफ आवाज उठाते हुये बताया की लिपुंगा गांव में धनबाद का ठेकेदार अमित और श्रवण द्वारा बीएसएनएल का टावर लगाने का कार्य प्रारम्भ किया गया था।
इसके लिये गड्ढा़ खुदाई करने हेेतु स्थानीय मजदूरों को कार्य पर लगाया था। कुछ को पेटी पर तो कुछ को दिहाड़ी पर काम लगाया। सबों को होली से पूर्व काम कर दिए गए थे।लेकिन लेकिन मजदूरी का लगभग 15-20 हजार रूपये उक्त ठेकेदार द्वारा नहीं दिया गया। ठेकेदार से अलग-अलग नम्बर से फोन कर पैसा मांगा जाता है तो वह फोन काटकर नम्बर को ब्लौक लिस्ट में डाल दे रहा है। ग्रामीणों की समस्या को ले जनहित में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द पाठक कहा है कि प्रशासन द्वारा मजदूरों का बकाया मजदूरी का पैसा दिलाने का कार्य करनी चाहिए ।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द पाठक ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि तमाम योजनाओं में ठेकेदार द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी नहीं दिया जा रहा है। सरकार व संबंधित विभाग इस मामले को हल करनी चाहिए।