किरीबुरु टाउनशिप में सेलकर्मियों के आवासों में विधुत अर्थिंग सुदृढ़ किया जा रहा है सेल क्षेत्र के श्रमिकों की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा -मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल किरीबुरु खदान मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय के मार्ग दर्शन में किरीबुरू प्रबंधन,विद्युत विभाग द्वारा टाउनशिप क्षेत्र स्थित सेलकर्मियों के आवासों व अन्य हिस्सों में बिजली का अर्थिंग व्यवस्था को ठीक करने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ किया है । दशकों वर्ष पूर्व सेलकर्मियों के आवासों के प्रत्येक ब्लौक में यह सुविधा थी, जिससे अनेक समस्याओं से मुक्ति मिलती थी ।
लेकिन बाद में सेलकर्मियों के आवासों में अतिरिक्त कमरा बनने व अन्य वजहों से अर्थिंक की सुविधा खत्म हो गई ।
सेल किरीबुरु के विद्युत विभाग के अधिकारी सूत्रों ने बताया की टाउनशिप स्थित सेलकर्मियों के आवासों के दो ब्लौक के बीच एक अर्थिंग सुविधा बहाल की जा रही है ।
इससे आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली नुकसान से इलेक्ट्रानिक उपकरणों व लोगों की जान काफी हद तक बचाया जा सकेगा । इसके अलावे घरों में लगा इलेक्ट्रानिक उपकरणों में हल्का करंट आने व वोल्टेज आदि की समस्ता को खत्म करने में काफी राहत मिलेगी ।