Crime

चोरी की स्कूटी के साथ दो गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बिरसानगर पुलिस ने स्कूटी चोरी कर जाते समय दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर जोन नंबर 1 निवासी रोहित करुवा और जोन नंबर 6 निवासी अजय मुखी उर्फ बड़का शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कूटी भी बरामद किया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम एसआई नवल किशोर दास गश्ती पर थे। जोन नंबर 1 बी दासपाड़ा के पास दो युवक स्कूटी को धक्का मारकर ले जा रहे थे। शक होने पर नवल किशोर उनके पस गए तो दोनों स्कूटी छोड़कर भागने लगे।पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा लिया। पूछताछ में दोनों ने स्कूटी चोरी कर ले जाने की बात कबूल कर ली। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मामला बिरसा नगर थाना में दर्ज किया गया है। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Posts