Jharkhand News: संजीव लाल के कार्यालय में ड्रावर से मिले 500 नोटों के कई बंडल, ईडी के अधिकारी खंगाल रहे झारखंड मंत्रालय में कागजात
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में प्रर्वतन निदेशालय की टीम झारखंड मंत्रालय जांच करने पहुंची है।ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज के अलावा पूरी टीम प्रोजेक्ट भवन में कागजात को खंगाल रही है। जांच के दौरान संजीव लाल के कार्यालय में ड्रावर से 500 नोट के कई बंडल मिले है।
मालूम हो कि ईडी ने कोर्ट के आदेश पर छह दिनों की पूछताछ के लिए संजीव लाल को रिमांड पर लिया है। संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम को कोर्ट से लेकर बुधवार को हिनू स्थित ईडी कार्यालय पहुंची। इसके बाद ईडी जांच को आगे बढ़ाते हुए झारखंड मंत्रालय में कागजात खंगालने के लिए पहुंची है।