Cime news: जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने की खुदकुशी, ईडी ने भेजा था नोटिस
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रहने वाले कृष्णकांत नाम के जमीन कारोबारी ने आत्महत्या कर ली।घटना गुरुवार की सुबह हुई है।आनन-फानन में उसके परिजनो ने उसे आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक कृष्णकांत से जुड़े हुए लोगों का कहना है, कि जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी ने कुछ दिन पहले कृष्णकांत को नोटिस किया था। जिससे वह दबाव में चल रहा था। हालांकि आत्महत्या के पीछे के सही वजह सामने नहीं आया है।
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा भी टॉर्चर कर रहा था।इधर, लालपुर थाना प्रभारी ने कहा कि कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रह है।बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।