दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ उद्घाटन,बिहार, बंगाल ,असम और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल हुए शामिल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: आदिवासी हो समाज युवा महासभा,पूर्वी सिंहभूम जिला कामिठी द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग उद्घाटन विधिवत एवं पारंपरिक रूप से माननीय मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ जानुम सिंह सोय के शुभ हाथों से दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, चांदमणि कुंकल (महिला उद्यमी सह भाजपा नेत्री ) ,पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया,उपप्रमुख शिव हांसदा आदि भी मौजूद थे और सभी का उत्साह बढ़ा रहे थे । इस वहीं उद्घाटन समारोह में बिहार, बंगाल ,असम और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए।
आज के उद्घाटन के बाद इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से हैं बोड पटआ, जाटि गलांग , जोनोअ गलांग, पुअ_चिटिकी बई आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । जिसमें महिलाऐं एवं बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लेकर प्रतियोगिताओं का आनंद लिया और अपने हुनर से सबों का मन मोह लिया ।
पुरुस्कार विजेता
पू तुकुई
1. नमिता हेंब्रम (chaibasa)
2. पार्वती हांसदा (बागुन्हातू)
3.इंदिरा सुंडी (संकोसाई)
जाठि गलांग
1.मंजू बोदरा (जायराटोला)
2.सुमित्रा बुदीउली (जायराटोल)
3.अप्रैल पूर्ति (चाईबासा)
जोनोआ गलंग
1.संजू जमुदा (बलियाडीह)
2.जानकी सिरका (चाईबासा)
3.कस्तूरी पाठ पिंगुआ (चाईबासा)
इस कार्यक्रम में पूरे झारखंड, बिहार, बंगाल ,असम और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए और कार्यक्रम में चार चांद लगा कर सबों का उत्साह बढ़ाया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमेटी, आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम, आदिवासी हो समाज युवा महासभा पश्चिमी सिंहभूम, आदिवासी हो समाज युवा महासभा प्रदेश कमिटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का भरपूर योगदान और सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपेंद्र बानरा, रवि सवैयां, आदि बानरा, वीर सिंह गुइया,मनोज मेलगाडी, डॉक्टर बबलू सुंडी, गब्बर हेंब्रोम, सुशील सवैयां, अमित हेंब्रोम ,नरसिंह बिरूली, अजंक्या बिरवा, लड्डू देवगम, प्रेमानंद समद, अनिल बोदरा आदि ने योगदान दिया।यह जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला के आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिलाध्यक्ष गोमेया सुंडी ने दी।
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: आदिवासी हो समाज युवा महासभा,पूर्वी सिंहभूम जिला कामिठी द्वारा आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का रंगारंग उद्घाटन विधिवत एवं पारंपरिक रूप से माननीय मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ जानुम सिंह सोय के शुभ हाथों से दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, चांदमणि कुंकल (महिला उद्यमी सह भाजपा नेत्री ) ,पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया,उपप्रमुख शिव हांसदा आदि भी मौजूद थे और सभी का उत्साह बढ़ा रहे थे । इस वहीं उद्घाटन समारोह में बिहार, बंगाल ,असम और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए।
आज के उद्घाटन के बाद इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से हैं बोड पटआ, जाटि गलांग , जोनोअ गलांग, पुअ_चिटिकी बई आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । जिसमें महिलाऐं एवं बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लेकर प्रतियोगिताओं का आनंद लिया और अपने हुनर से सबों का मन मोह लिया ।
पुरुस्कार विजेता
पू तुकुई
1. नमिता हेंब्रम (chaibasa)
2. पार्वती हांसदा (बागुन्हातू)
3.इंदिरा सुंडी (संकोसाई)
जाठि गलांग
1.मंजू बोदरा (जायराटोला)
2.सुमित्रा बुदीउली (जायराटोल)
3.अप्रैल पूर्ति (चाईबासा)
जोनोआ गलंग
1.संजू जमुदा (बलियाडीह)
2.जानकी सिरका (चाईबासा)
3.कस्तूरी पाठ पिंगुआ (चाईबासा)
इस कार्यक्रम में पूरे झारखंड, बिहार, बंगाल ,असम और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए और कार्यक्रम में चार चांद लगा कर सबों का उत्साह बढ़ाया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमेटी, आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम, आदिवासी हो समाज युवा महासभा पश्चिमी सिंहभूम, आदिवासी हो समाज युवा महासभा प्रदेश कमिटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का भरपूर योगदान और सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपेंद्र बानरा, रवि सवैयां, आदि बानरा, वीर सिंह गुइया,मनोज मेलगाडी, डॉक्टर बबलू सुंडी, गब्बर हेंब्रोम, सुशील सवैयां, अमित हेंब्रोम ,नरसिंह बिरूली, अजंक्या बिरवा, लड्डू देवगम, प्रेमानंद समद, अनिल बोदरा आदि ने योगदान दिया।यह जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला के आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिलाध्यक्ष गोमेया सुंडी ने दी।