Crime

Crime News: पटाखा विक्रेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के जुगसलाई चौक बाजार निवासी लोचन मंगोलतया ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वह पटाखा विक्रेता था।

घटना के संबंध में बताया जाता रहा है लोचन बीती रात भोजन करने के बाद कमरे में सोने चला गया। आज सुबह देर तक कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने आवाज लगाई।जबाब नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।अन्दर लोचन फंदे पर लटका हुआ पाया गया।उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां डांक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। बताया जाता रहा है कि लोचन क़र्ज़ में फंसा हुआ था और कुछ दिन से तनाव में रह रहा था।वह नशा भी करने लगा था। संभवतः तनाव के कारण लोचन ने फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Related Posts