Crime

Crime News:टमाटर की खेत में घूसा था हाथी, करंट लगने से मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:हज़ारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुटियारो गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई।सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि हज़ारीबाग़ के चुटियार गांव में टमाटर की खेती होती है।वही खाने के लिए वह खेत में घुसा था।खेत से निकलते समय हाथी की सूंड बिजली के तार में फंस गयी।जिससे उसकी मौत हो गई।हज़ारीबाग़ वन विभाग के रेंजर विजय कुमार सिंह ने बताया कि चुटियारो गांव में किसानों ने बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की है।सिंचाई के लिए किसानों ने नंगे तार वाले पोल से तार खींच लिया है। बताया जा रहा है कि खेत से निकलने के दौरान हाथी को करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, वन विभाग का कहना है कि हाथी की मौत कैसे हुई इसकी जांच चल रही है।जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

 

Related Posts