Jharkhand News:झारखण्ड मुक्ति मोर्चा(उलगुलान) पार्टी के कृष्णा मार्ड़ी को वोट देने की अपील
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में बाबा तिलका बेलफेयर सोसाईटी’’ गुवा सचिव भूषण लाल ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ( उलगुलान ) सुप्रीमो सह पूर्व सांसद, पश्चिम सिंहभूम, वरीय नेता कृष्णा मार्ड़ी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ( उलगुलान) को मतदान देने की अपील है।उन्होंने पार्टी के पक्ष मेंरोडशो एवंजनसंपर्क अभियान चला कर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ( उलगुलान ) सुप्रीमो सह पूर्व सांसद, कृष्ण मार्डी के पक्ष में मतदान किए जाने की अपील की ।उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या के निराकरण में सबसे आगे उनकी पार्टी रहेगी एवं बेरोजगारों के पलायन पर रोक लगाएगी ।सचिव भूषण लाल का मानना है कि उनके प्रयासों से झारखंड के अस्तित्व को बचाया जा सकता है ।दिन प्रतिदिन झारखंड में लूट खसोट की स्थिति बनी हुई है ।वर्तमान सरकार के द्वारा नियुक्ति के साथ-साथ स्थानीय खदानों को बंद रखा गया है।परिणाम स्वरुप बेरोजगारी के दंश से युवा प्रभावित होते जा रहे हैं । सारी समस्याओं के समाधान हेतु झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान पार्टी सुप्रीमों कृष्णा मार्डी को वोट दे नए सिरे से झारखंड व केंद्र सरकार को मजबूती .प्रदान की जा सकती है ।रोड शो अभियान में चुन्नू टोपो के साथ-साथ अन्य कई देखे गए ।