Crime

Madhaya Pradesh News:मध्यप्रदेश में टायर फटने से बेकाबू हुआ इंडियन आर्मी का ट्रक, अनियंत्रित होकर यात्री बस से टकराया, 5 की मौके पर मौत, कई घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश: एक सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। कमला बस ट्रेवल्स से आर्मी का एक ट्रक टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई है।मरने वालों में दो जवान भी शामिल हैं। वहीं 10 घायलों को भोपाल हमीदिया अस्पताल रिफर किया गया है।घटना भोपाल गुना हाईवे न. 46 पर पीलुखेडी के पास की है।
हादसा ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ।मृतकों में दो आर्मी के जवान व 2 यात्री व एक फैक्ट्री कर्मचारी शामिल है। बताया जा रहा है कि आर्मी के ट्रक का टायर फटने से वह भोपाल जा रही कमला यात्री बस से टकरा गया।इसमें बस सवार दो यात्री, 2 आर्मी जवान व एक पैदल जा रहे फैक्ट्री कर्मचारी मौके पर मौत हो गई।हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डॉयल 100 और 108 को सूचना दी। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी सहित डॉयल 100 व 108 वाहन पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बस में से घायलों को बाहर निकाला और भोपाल के लिए रेफर किया गया है।हादसे के बाद कई देर रात नेशनल हाईवे 46 पर जाम के हालात भी गए थे।

Related Posts