Regional

Jharkhand News:विक्षिप्त महिला को न्याय सलाह केंद्र के प्रयास से रिम्स भेजा गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित किरीबुरू कलस्टर के अन्तर्गत संचालित न्याय सलाह केंद्र के प्रयास से प्रोस्पेक्टिंग की एक विक्षिप्त गरीब महिला का इलाज राँची स्थित रिम्स अस्पताल में कराने की व्यवस्था डालसा के सहयोग से किया गया। उक्त केन्द्र की पदाधिकारी रीना रानी दास ने बताया की उक्त विक्षिप्त गरीब महिला घर से बाहर जंगल, सड़क आदि अन्य स्थानों पर इधर-उधर रात-दिन भटकती हुई पाई जाती थी। महिला के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना नहीं हो तथा उसका इलाज हो जिससे वह ठीक हो जाये, इस हेतु हमारा केन्द्र द्वारा डालसा के पीएलबी दिल बहादुर से सहयोग का आग्रह किया गया। दोनों के संयुक्त प्रयास से उक्त महिला का इलाज हेतु रिम्स भेजने की व्यवस्था किया गया।

Related Posts