Law / Legal

Jamshedpur News Sakchi :साकची में भाजपा नेता के होटल के बेसमेंट में अवैध रेस्तरां के खिलाफ जेएनएसी की कार्रवाई, होटल मालिकों को नोटिस जारी”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची में नीरज सिंह के होटल दयाल के बेसमेंट में अवैध रेस्तरां के खिलाफ जेएनएसी ने किया कठोर कार्रवाई।अवैध रुप से बनाएं गये बार को बुलडोजर से तोड़ दिया गया।इस दौरान एसडीओ पारुल सिंह सहित फौर्स और जेएनएसी के अधिकारी मौजूद थे। ज्ञात  हो कि नीरज सिंह भाजपा नेता हैं ।

इस संबंध में अवैध व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने के नोटिस के बाद सोमवार को उन्होंने होटल में बुलडोजर लेकर कार्रवाई शुरू की। अब होटल के बेसमेंट को पार्किंग में बदला गया है। जेएनएसी के अधिकारियों का कहना है कि बेसमेंट को खाली करने के बाद यहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें रैंप का निर्माण भी शामिल होगा, ताकि गाड़ियां आसानी से बेसमेंट में पहुंच सकें। जेएनएसी ने सभी व्यवसायिक इमारतों के मालिकों से निवेदन किया है कि वे अपने नक्शे के अनुसार काम करें और अवैध गतिविधियों को बंद करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ पारुल सिंह ने भी सभी इमारत के मालिकों से यही अपील की है। इस संबंध में हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई की गई है।

Related Posts