Law / Legal

भूषण कुमार को सीतारामडेरा थाना का बनाया गया नये प्रभारी,छह का हुआ तबादला

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी प्रभात कुमार ने यातायात को बेहतर करने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए छह पुलिस पदाधिकारी का ताबदल किए हैं। जिसमें सीतारामडेरा थाना प्रभारी समेत छह निरीक्षकों का तबादला किया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी भूषण कुमार को सीतारामडेरा थाना का प्रभारी बनाया गया है। जबकि सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल को साइबर अपराध थाना भेजा गया है।वहीं पुलिस केंद्र से निरीक्षक मिथलेश कुमार को गोलमुरी यातायात थाना का प्रभारी बनाया गया है। साइबर अपराध थाना से मोहन कुमार को मानगो यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।मुसाबनी अंचल निरीक्षक मनोज मल्लिक को टेल्को का अंचल निरीक्षक बनाया गया है। वहीं साइबर अपराध थाना से दीपक कुमार को मुसाबनी का अंचल निरीक्षक बनाया गया है।

Related Posts