Crime

तालाब में डूबने से मजदूर की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह तालाब में नहाने के कर्म में एक 32 वर्षीय सरफराज अली की तलब में डूबने से मौत हो गई। मृतक कदमा शास्त्री नगर का रहने वाला था। सरफराज डेली बेसिस पर काम करके अजीब का चला रहा था वह प्रतिदिन स्नान करने के लिए दांत पीढ़ी तालाब में जाया करता था आज आसमान के दौरान पैर फिसलने के बाद तलाब के बीच गहराई में जा पहुंचा और जब डूबने लगा तब आस पास के लोग पहुंचे और उसे बाहर निकाले।तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक को बाहर निकाला गया। सूचना पा कर मृतक की बहन मौके पर पहुंची और बताया की उसका भाई प्रति दिन नहाने आता था। अब कैसे डूब गया यह समझ में नहीं आ रहा है। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस ने सरफराज के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Posts