रांची के शातिर अपराधियों को किया गया जिला बदर कोतवाली डीएसपी के रिपोर्ट पर हुई कारवाई*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची के दो शातिर अपराधियों को जिला बदर किया गया है ।ये अगले 6 महीने तक रांची जिले में कही भी दिखाई नही देगें। जिन अपराधियों को जिला बदर किया है उसमें
1. बाबर @ गुगुन नेजाम नगर, हिन्दपीढ़ी को दिनांक 30/4/24 से 30/10/24 तक जिला बदर किया गया है। फिलहाल जेल में है बंद
2. बिक्रम सिंह @ सिंह सिंह, किशोरगंज रोड न० – 4, थाना- सुखदेवनगर को दिनांक – 26/4/24 से 25/10/24 तक के लिए जिला बदर किया गया है।बिट्टू मिश्रा के लिए अपराधी का करता है काम
अन्य कई अपराधियों के जिला बदर करने की योजना भी किया जा रहा है तैयार रांची के कई बड़े अपराधी अगले लिस्ट में है शामिल…