Crime

Jharkhand Crime Update:दिन-दहाड़े युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला,गंभीर हालत में धनबाद रेफर,पुलिस जांच में जुटी…

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : गिरिडीह में नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया टैक्सी स्टैंड के समीप बुधवार सुबह आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले छोटी कुमार के रूप में हुई है।घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिहोडीह का रहने वाला छोटी कुमार नामक युवक सुबह करीब 8.30 बजे गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड के पास खड़ा था। इसी दौरान अचानक आधा दर्जन युवक पहुंचे और अचानक से उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया।घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।करीब 10 से 12 बार युवकों ने युवक के ऊपर चाकू से वार किया।जिसके कारण वह सड़क पर गिर गया।घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक मौके पाकर फरार हो गए। इधर घटना काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद इसकी सूचना जब नगर थाना पुलिस को हुई तो सबसे पहले घटनास्थल पर जाकर आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली और आगे की छानबीन में जुट गई।फिलहाल वह आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है।दूसरी तरफ युवक की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
इधर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों पर कार्रवाई का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है।पुलिस की कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

 

Related Posts