Regional

Jharkhand News:दक्षिण पूर्व रेलवे में पांच पदाधिकारियों का तबादला: नए नेतृत्व की बुनियाद*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:दक्षिण पूर्व रेलवे में ऊपरी स्तर पर पांच पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। चक्रधरपुर, आद्रा, और खड़गपुर में ऑपरेटिंग और कॉमर्शियल क्षेत्रों में सीनियर अधिकारियों का नया नेतृत्व स्थापित किया गया है। इस तबादले के तहत, नए पदाधिकारी अपने नए कार्यक्षेत्र में कार्यरत होंगे।

– चक्रधरपुर सीनियर डीसीएम, गजराज सिंह चरण, को डिप्टी सीओएम (गुडस) बनाया गया है।
– दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ, आदित्य कुमार चौधरी, को चक्रधरपुर डिवीजन का नया सीनियर डीसीएम बनाया गया है।
– चक्रधरपुर के सीनियर डीओएम (को-आर्डिनेशन), विनीत कुमार गुप्ता, को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया सीपीआरओ बनाया गया है।
– आद्रा के सीनियर डीओएम (को-आर्डिनेशन), अविनाश, को चक्रधरपुर डिवीजन का नया सीनियर डीओएम (को-आर्डिनेशन) बनाया गया है।
– डिप्टी सीवीओ (टी), प्रभात प्रसाद, को खड़गपुर का नया सीनियर डीओएम (को-आर्डिनेशन) बनाया गया है।

इन बदलावों के साथ, दक्षिण पूर्व रेलवे की संगठनात्मक सामर्थ्य और कार्यक्षमता में नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त हो सकती है।

 

Related Posts