Regional

Jharkhand News: आसमान में सन रिंग देख लोग हुए आश्चर्यचकित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आसमान में सूर्य के घेरा में इंद्रधनुष की तरह कई रंग दिखने से लोग आश्चर्यचकित नजर आये एवं प्रायः लोगों ने इस अद्भूत नजारे को अपने-अपने मोबाईल व कैमरे में कैद करते नजर आये। जानकारों का मानना है कि इसे सन रिंग कहा जाता है। सन रिंग एक सामान्य खगोलैय घटना है। यह वातावरण में मौजूद हेक्सागोनल क्रिस्टल के कारण होता है। दरअसल जब वातावरण में मौजूद पानी की बूंदों पर प्रकाश पड़ता है तो उसके विकिरण के कारण यह घटना घटती है। सूर्य के आसपास इस गोले में इंद्रधनुष की तरह कई रंग भी नजर आते हैं।

Related Posts